Social Media

Light
Dark

करेंह नदी में डूबने से हुई एक महिला की मौत

रोसड़ा/समस्तीपुर:जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 1 मछिराही निवासी वकील पासवान की 32 वर्षीय पत्नी रेखा देवी की कपड़ा धोने के दौरान करेंह नदी मे डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार रेखा देवी कल सोमवार को अपने बच्चों का कपड़ा धोने के लिए करेंह नदी गई थीं। जब शाम तक वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने अपने स्तर से खोज बिन करना शुरू कर दिया, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला आज सवेरे जब ग्रामीणों ने शौच के लिए करेह नदी किनारे गए तो देखा कि एक शव नदी किनारे लगा हुआ है। लोगों ने जब नजदीक जाकर देखा तो पता चला की यह वकील पासवान की पत्नी रेखा देवी का शव है। शव की पहचान होते ही यह खबर इलाके में आग की तरफ फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ो लोगों का मजमा इकट्ठा हो गया, इस खबर को सुनते ही परिवार वालों मैं मातमी सन्नाटा छा गया और परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। वही शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना रोसड़ा को दी। घटना की सूचना पर रोसड़ा थाना की पुलिस एस आइ शंभू प्रसाद अपने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकरे पोस्टमार्टम में जाने के लिए तैयारियां पूरी कर रहे थे, मृतका अपने पीछे दो बच्चे को छोड़ गई,एक बच्चे का उम्र डेढ़ वर्ष तो दूसरे बच्चे का उम्र डेढ़ माह खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दी जाएगी,

खबर/मणिकांत राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *