Social Media

Light
Dark

कुमार रजनीश ने तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उपचुनाव में बंशीधर ब्रजवासी के ऐतिहासिक जीत पर उनहे दी हार्दिक बधाई


बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उपचुनाव में भाई बंशीधर ब्रजवासी के ऐतिहासिक जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।संघीय नेता प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह जीत शिक्षकों की सम्मान,स्वाभिमान ,शिक्षकों के एकता, समर्पण, त्याग एवं सरकार के प्रति शिक्षकों के प्रतिशोध की जीत है। शिक्षक की गोद में प्रलय और सृजन दोनों पलता है,ये चाणक्य ने कहा था।आज के चाणक्य भाई बंशीधर ब्रजवासी जी ने सिद्ध कर दिया।तिरहुत स्नातक क्षेत्र के तमाम प्रतिष्ठित मतदाताओं को कोटि कोटि नमन जिन्होंने प्रतिष्ठा के डिग्री का महत्व समझा और समाज में अपनी छाप उकेरा।यह जीत आज शिक्षकों ने खुद का गौरव स्थापित कर दिया।इसलिए संघ के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने अपने संगठन की ओर से बंशीधर ब्रजवासी जी को जीत की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।साथ हीं संघ के नेता कुमार रजनीश ने कहा कि शिक्षकों के प्रति गलत मंशा रखने वाले बिहार सरकार एवं विभिन्न दलों के राजनेताओं की रवैये को देखकर शिक्षक हित में हम-सब सभी शिक्षक मिलकर धर्म,जाति,कैडर से ऊपर उठकर एक राजनीतिक दल बनाने हेतु प्रयासरत हूं।ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से शिक्षक,कर्मचारी परिवार से प्रत्याशी बनाया जा सके।और शिक्षक खुद अपनी लंबित मांगों की आवाज सदन में उठाने की हकदार बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *