Social Media

Light
Dark

चर्चित सोना लूटकांड में शामिल 5 अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

समस्तीपुर पुलिस ने 2 करोड़ के सोना लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और लूटा हुआ सोना और चांदी भी बरामद कर लिया है। एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा किया और एसआईटी को पुरस्कृत करने की बात कही है।दरअसल, बीते 23 नवंबर को समस्तीपुर के पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक स्थित अनिल ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। 5 अपराधी ग्राहक बनकर आए और 102 डब्बों से आभूषण लूटेकर फरार हो गए थे। दिनदहाड़े दो करोड़ के सोना लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और लूटकांड के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी की गठन किय गया। एसआईटी की टीम लगातार अपराधियों के पीछे लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने ताजपुर से 5 अपराधियों को 4 देशी कट्टा और 3 बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई 559 ग्राम सोना और 750 ग्राम चांदी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के सामने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी अशोक मिश्रा ने मामले का खुलासा किया और एसआईटी को पुरस्कृत करने की बात कही है

इनपुट/ फिरोज आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *