Social Media

Light
Dark

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली


बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहाँ समस्तीपुर में मानो पुलिस का इक़बाल खत्म होता नजर आ रहा है और अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर है जहाँ 4 घंटे पहले कल्याणपुर थाना छेत्र के मुक्तापुर गांव में जमीनी विवाद में 2 लोगो की गोली मार कर हत्या कर दी गयी तो वही दूसरी ओर जमीनी विवाद में ही दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की घटना में दोनों पक्ष से एक-एक लोग जख्मी हो गए । मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर गांव की है । जख्मी की पहचान चिंटू कुमार झा और मो फ़ारुख के रूप में हुई है । घटना के बाद दोनों जख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के संबंध में एक पक्ष से जख्मी मोहम्मद फ़ारुख का बताना है कि कुछ लोग उसके जमीन को जबरन कब्जा कर जुताई कर रहे थे । जिसका विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने पहले लाठी डंडे से उनकी पिटाई की और फिर उनपर फायरिंग कर दी । गोली उनके हाथ में जा लगी । वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि वह खेत से अपने घर लौटे थे इसी बीच 15 से 20 की संख्या में लोग घर पर पहुच कर गाली-गलौज करने लगे । विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया । जख़्मी का बताना है कि वंहा 30 से 40 राउंड फायरिंग की गई है।वही एएसपी संजय पांडे घटनास्थल पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गए है और अपराधियों की गिरफ्तारी के छापामारी कर जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।

इनपुट/अफरोज आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *