Social Media

Light
Dark

डीजीपी विनय कुमार ने किया पदभार ग्रहण,अब घूसखोरी और काम में लापरवाही करने वाले अधिकारी चाहे वह आईपीएस ही क्यों न हों,अगले दो साल तक अब उनकी नींद गायब होने वाली है,

बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।आईपीएस विनय कुमार मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के रामपुरानी गांव के रहने वाले हैं.उनके पिता इकबाल शुक्ला टीचर थे.विनय कुमार की चार बहनें हैं. डीजीपी बनने से वैशाली के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। उनके गांव में जश्न का माहौल है। इलाके के लोगों का कहना है कि,वह काफी मृदुल स्वभाव के हैं। हमेशा लोगों की मदद करते रहे हैं।आईपीएस विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया है.उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही स्कूल से हुई.उन्होंने गांव के स्कूल से मैट्रिक और पटना से इंटरमीडिएट पास किया.इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाने का इरादा किया और तैयारी शुरू कर दी,आखिरकार उनकी मेहनत भी रंग लाई और वह 1991 में आईपीएस बन गए.आईपीएस विनय कुमार पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य कानून में परिभाषित है और इसका सबसे बड़ा स्तंभ है रूल आफ लॉ। कानून को स्थापित करना हमारे सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी और इसके लिए जितने भी नियम, परिनियम और अधिनियम हैं, सभी को प्रभावी ढंग से लागू किए जाएंगे,डीजीपी ने कहा कि हमारा काम अनुसंधान के साथ-साथ अपराधियों की संपत्ति जप्त करने पर होगा।इसके साथ ही कानून व्यवस्था से संबंधित जो भी मामले हैं उसमें अभियान चलाकर गिरफ्तारी होगी,उन्होंने कहा कि थानों को निर्देश दिया जाएगा कि वह अपराधियों के संपत्ति के बारे में पता करें और पता करने के बाद पुलिस मुख्यालय को बताएं पुलिस मुख्यालय उनके संपत्ति को दस दिनों के अंदर अटैच करेंगी।वहीं शराबबंदी और मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जो भी आपको संपत्ति जिन्होंने बनाई है उनकी संपत्ति भी जप्त होंगी. बताते चलें कि अब घूसखोरी और काम में लापरवाही करने वाले अधिकारी चाहे वह आईपीएस ही क्यों न हों,अगले दो वर्षा तक अब उनकी नींद गायब होने वाली है.गौरतलब है कि, विनय कुमार बिहार के जिन-जिन जिलों के एसपी रहे हैं, वहां के थाना अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक और डीएसपी की नींद चौबीसों घंटे गायब रहा करती थी. विनय कुमार की जब कलम बोलती है तो अच्छे-अच्छों की पसीने छूट जाते है। विनय कुमार के साथ काम करने वाले पुलिस अधिकारीयों का कहना है की बिहार को काफी समय के बाद एक ईमानदार और संवेदनशील डीजीपी मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *