Social Media

Light
Dark

बिहार के डी,जी,पी आलोक राज के सामने होंगी कई महत्वपूर्ण चुनौतियां

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक आलोक राज सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात किए। आलोक राज डीजीपी बनने के बाद पहली बार सीएम आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की। वहीं सीएम नीतीश ने आलोक राज को बिहार के नए डीजीपी बनने पर उन्हें बधाई दी।बिहार के DGP बनने के बाद आलोक राज लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पद संभालने के बाद पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे. जहां अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किए हैं. गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को बुधवार को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है।नीतीश सरकार ने नए डीजीपी की अधिसूचना जारी की। जिसमें आर.एस भट्टी के स्थान पर निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस के नए डीजीपी नियुक्त किया गया। हालांकि, उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया फिलहाल प्रभार में रहेंगे। बता दें कि आलोक राज बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.डीजी विजलेंस आलोक राज को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जो आरएस भट्टी की जगह लेंगे। भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का महानिदेशक बनाया गया है।आलोक राज का पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया प्रखंड के नेऊरा गांव में है. वर्तमान में वह पटना के कंकड़बाग में अपने पिता के बनाए आवास में रहते हैं. बताया जाता है कि आलोक राज संगीत के …

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक आलोक राज सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात किए। आलोक राज डीजीपी बनने के बाद पहली बार सीएम आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की। वहीं सीएम नीतीश ने आलोक राज को बिहार के नए डीजीपी बनने पर उन्हें बधाई दी।बिहार के DGP बनने के बाद आलोक राज लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पद संभालने के बाद पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे. जहां अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किए हैं. गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को बुधवार को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है।नीतीश सरकार ने नए डीजीपी की अधिसूचना जारी की। जिसमें आर.एस भट्टी के स्थान पर निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस के नए डीजीपी नियुक्त किया गया। हालांकि, उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया फिलहाल प्रभार में रहेंगे। बता दें कि आलोक राज बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

डीजी विजलेंस आलोक राज को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जो आरएस भट्टी की जगह लेंगे। भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का महानिदेशक बनाया गया है।

आलोक राज का पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया प्रखंड के नेऊरा गांव में है. वर्तमान में वह पटना के कंकड़बाग में अपने पिता के बनाए आवास में रहते हैं. बताया जाता है कि आलोक राज संगीत के शौकीन हैं. सोशल मीडिया पर उनके गाए कई गाने वायरल होते रहते हैं. डीजीपी के रेस में आते ही उनका भोले बाबा पर गया हुआ गाना सोशल मीडिया पर एक बार फिर शेयर किया जाने लगा है. छह साल तक गाना गाने का रियाज उन्होंने किया है. 2017 में पहला एल्बम आया जिसका नाम साईं रचना है. टी सीरीज के बैनर के तहत अब तक आलोक राज कई एल्बम बना चुके हैं. वहीं, 20 अगस्त 1989 को आलोक राज आईपीएस बने थे. 31 दिसंबर 2025 को वो रिटायर होंगे.

बिहार में डीजीपी के रूप में आलोक राज के सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियाँ होंगी। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारना, अपराध दर को कम करना, और पुलिस बल की दक्षता को बढ़ाना उनके प्रमुख एजेंडा में शामिल होगा। बिहार में हाल के वर्षों में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है, और इस संदर्भ में आलोक राज की नियुक्ति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Subscribe to Our Newsletter

Keep in touch with our news & offers

D

Enjoy Unlimited Digital Access

Read trusted, award-winning journalism. Just $2 for 6 months.
Already a subscriber?
Share the post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *