Social Media

Light
Dark

बिहार के नए डीजीपी बने विनय कुमार

बिहार में 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को नया डीजीपी बनाया गया है। इससे पहले विनय कुमार पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह लंबे समय तक एडीजी सीआईडी के पद पर थे पदस्थापित, बिहार में विनय कुमार ने एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारिक के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। बिहार में विनय कुमार की नियुक्ति दो साल तक के लिए की गई है।गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था। बताते चलें कि, विनय कुमार आईआईटी खगरपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्हें शोध क्षमता के लिए भी जाना जाता है। 1991 के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार बड़े ही सरल व शालीन स्वभाव के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *