रोसड़ा/समस्तीपुर: रोसड़ा नगर परिषद के मुख्य पार्षद(सभापति) मीरा सिंह रुसेरा घाट गांधी चौक के निकट वाली गुमती पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर पहले से ही मुखर् थी, इस बार उन्होंने उस मांग को लेकर रोसड़ा नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद एवं वर्तमान पार्षद अपने पति श्याम सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सोपा इस संदर्भ में मुख पार्षद मिरा सिंह ने कहा कि हमने रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन कि पश्चिमी गुमती पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी से मुलाकात की उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री जी को बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए इस ओवर ब्रिज पुल की कितनी जरूरत है। कुल मिलाकर हमारी सार्थक चर्चा हुई। इस ओवर ब्रिज पुल की मांग इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों से हमेशा विकास के मामले मे सौतेला पन व्यवहार किया जाता रहा है।उन्होंने आगे कहा, हमने केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी से लंबे समय से चले आ रहे इस मुद्दे को हल करने का अनुरोध किया है।वास्तविक विकास के हित में, केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह समस्या को शीघ्र हल करने के लिए जो भी करना होगा वह करेंगे। वही रोसड़ा नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद एवं वर्तमान पार्षद श्याम सिंह ने रोसड़ा नगर परिषद के आम जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी से मुलाकात कर रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर ओवर ब्रिज पुल के निर्माण के लिए बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की. इस पर मंत्री ने श्याम सिंह की मांगों पर आश्वासन दिया. बताते चलें कि रोसड़ा नगर परिषद के मुख्य पार्षद मीरा सिंह एवं उनके पति पूर्व मुख्य पार्षद एवं वर्तमान पार्षद श्याम सिंह ने रविवार को केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी से मुलाकात कर रोसड़ा नगर परिषद के विकास एवं रेलवे की समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान मुख्य पार्षद एवं पूर्व मुख्य पार्षद ने केंद्रीय मंत्री से रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस और राजधानी सहित कई ट्रेनों के ठहराव न होने से लोगों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया.गौरतलब है, रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पश्चिमी गुमती पर इस ओवर ब्रिज पुल के निर्माण की योजना बहुत पहले बनाई गई थी।लेकिन लंबे समय से मांग के अनुरूप स्थाई ओवर ब्रिज पुल नहीं बन पाया है। इस गुमटी से बेगूसराय खगड़िया समस्तीपुर दरभंगा मुख मार्ग जुड़ा हुआ है। जिस कारण 24 घंटा छोटी बड़ी गाड़ियां एवं क्षेत्रवासी आवागमन करते हैं। इस गुमटी पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण आधे घंटे पर माल गाड़ी एवं ट्रेन का गुजरना होता है। जिसके वजह से गूमती हमेशा बंद रहती है। गुमती हमेशा बंद रहने के कारण रोसड़ा शहर मे भयंकर जाम की समस्या बनी रहती है। इस जाम की वजह से दुर दराज से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती है। सबसे बड़ी परेशानियां तो उसे होती है। जब इमरजेंसी मरीज एंबुलेंस में जा रहे होते हैं। जाम के कारण एंबुलेंस भी घंटे फंसी रहती है। अगर रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर ओवर ब्रिज पुल बन जाता है तो रोसड़ा शहर को जाम की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगी,