रोसड़ा/समस्तीपुर: रोसड़ा प्रखंड के जदयू के पूर्व संगठन सचिव रन निर्भय नारायण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह ने पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह अधिवक्ता कपिल देव सहनी के बेहतर इलाज के लिए सरकार को आगे आने की मांग की है। गौरतलब है कि,रोसड़ा प्रखंड के पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह अधिवक्ता रोसड़ा शहर के तेरह वार्ड निवासी कपिल देव सहनी की तबीयत 8 तारीख को अचानक खराब हो गई। उन्हें पटना लाकर पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कपिलदेव सहनी को 8 तारीख को छाती में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। अभी श्री सहनी पटना के पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनके बीमार होने की खबर सुनने के बाद उनके परिवार समेत उनके शुभचिंतकों में काफी मायूसी देखने को मिल रही है। और लोग उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। रोसड़ा प्रखंड के जदयू नेता पूर्व संगठन सचिव रन निर्भय नारायण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह कपिल देव सहनी के बीमारी को लेकर सरकार से मांग करते हुए कहां है कि, जुझारू नेता कपिल देव सहनी की बेहतर इलाज के लिए ध्यान देने की जरूर बताया है। बताते चलें कि जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव सहनी नीतीश कुमार के समता पार्टी के जमाने से ही जदयू का जुझारू सदस्य के रूप में जाने जाते हैं। जानकारों का कहना है कि, पटना पीएमसीएच में उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो रहा है। इस मामले में स्वयं नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करने की बात कही जा रही है। अब देखने वाली बात है कि, क्या इस मामले में सीएम नीतीश कुमार कपिल देव सहनी के बेहतर इलाज के लिए आगे आते हैं या नहीं, बुलबुल सिंह ने बताया ऐसे ऐसे जुझारू कार्यकर्ता को दुख के घड़ी में अगर सरकार की मदद नहीं मिलती है तो कार्यकर्ताओं का मनोबल छोटा होता है। पार्टी कार्यकर्ताओं से ही चलती है। उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि ऐसे बुरे समय में कपिल देव सहनी को सरकार की मदद जरूर मिलेगी और उनका बेहतर इलाज हो सकेगा।