सिंघिया/समस्तीपुर: सिंघिया प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पैक्सों को लेकर हुए मतदान की मतगणना की गई। मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह दिखा सुबह से ही अभ्यर्थियों के समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर में जुटे हुए थे. दिन के 11 बजे के बाद से परिणाम का आना शुरू हुआ जो लगातार चलता रहा.जीत की घोषणा के साथ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तो हार के बाद अभ्यर्थी के समर्थक निराशा दिखे गये. जीत की घोषणा के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनायी. चुनाव परिणाम में सिंघिया पंचायत एक से आलोक कुमार सिंह, सिंघिया पंचायत 2 से अतुल कुमार सिंह उर्फ दिलीप सिंह, सिंघिया पंचायत तीन से काला देवी हरदिया पंचायत से रंजीत साहू, डिहा पंचायत से परशुराम सहनी, कुंडल पंचायत एक से जगजीत सिंह, कुंडल पंचायत 2 से मोहम्मद शौकत आलम, सालेपुर पंचायत से राजेश यादव, लिल्हौल पंचायत से मोहम्मद अनवारुल हक, वारी पंचायत से गौतम झा, बंगरहटटा पंचायत से अनुज सिंह, फुलहारा पंचायत से विजय झा, महरा पंचायत से मोहम्मद सज्जाद ने जीत दर्ज की, जीते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों को सिंघिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने प्रमाणपत्र दिया।