Social Media

Light
Dark

अधिकारियों की शिकायत के बाद भी डीलरों की मनमानी नहीं हो रही है कम

रोसड़ा/समस्तीपुर: रोसड़ा नगर परिषद एवं रोसड़ा प्रखंड में अब भी जविप्र व्यवस्था अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति में चल रही है। न अधिकारियों को इसकी मॉनीटरिग की फुर्सत है और न ही जनप्रतिनिधि इस पचड़े में पड़ते हैं। फलाफल डीलर की मनमानी चलती है।राशन डीलरों द्वारा अनाज नहीं देने तथा कम देने की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन की ओर से कड़ाई नहीं किए जाने के कारण डीलरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि अधिकारियों की शिकायत के बाद भी डीलरों की मनमानी कम नहीं हो रही है।प्रखंड एवं नगर परिषद के जनवितरण प्रणाली में लूट मची हुई है। उपभोक्ता डीलरों की मनमानी से त्रस्त हैं। बेचारे करें भी तो क्या करें। शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उल्टा, शिकायत करने के बाद वे डीलरों का कोपभाजन बनते हैं। डीलरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि उपभोक्ता विरोध करें तो डीलर का सीधा जवाब आता है कि जहां शिकायत करनी हो कर लीजिए, मैं कुछ नहीं कर सकता। डीलरों का कहना है कि हमें ऊपर से ही कम अनाज मिलता है, ऐसे में उपभोक्ताओं को घर से अनाज दें क्या। बताते चलें कि पिछले लंबे समय से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें उपभोक्ताओं को राशन देते वक्त राशन डीलर उनको पूरा राशन नहीं देते या राशन का वितरण करते समय आनाकानी करते हैं। ऐसे में कई लोग परेशान हो जाते हैं और उन विकल्पों की तलाश करते हैं, जिनके जरिए वे राशन डीलर की शिकायत कर सकें। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि आप कैसे और किस तरह अपने भ्रष्ट राशन डीलर की शिकायत कर सकते हैं?इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अपने ऑफिशियल पोर्टल https://nfsa.gov.in/ पर ऐसे कई नंबरों को साझा किया है, जिनकी सहायता से आप राशन डीलर की शिकायत कर सकते हैं। आपकी शिकायत के बाद जल्द ही इस पर सुनवाई होगी और जांच में सच सामने आने पर राशन डीलर पर कार्रवाई की जाएगी। आप इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं.आंध्रप्रदेश – 1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
असम – 1800-345-3611
बिहार- 1800-3456-194
छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663
गोवा- 1800-233-0022
गुजरात- 1800-233-5500
हरियाणा – 1800-180-2087

खबर बाय/मणिकांत राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *