Social Media

Light
Dark

भोजपुर जिले में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली

भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में रविवार रात को अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने 32 वर्षीय विजय शंकर सिंह को लग भग 15 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया, विजय शंकर सिंह स्थानीय गांव के निवासी थे। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना स्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया है। पुलिस इस हत्या के पीछे के कारण का खुलासा करनेके लिए तमाम पहलुओं की जांच कर रही हैं।हालांकि, इस वारदात के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद सुरागों के आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है। बताते चलें कि बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है।अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *