सिंघिया प्रखंड के सालेपुर पंचायत के डीलर जितेंद्र कुमार साहू से उपभोक्ता परेशान

- Repoter 11
- 07 Feb, 2025
रोसड़ा/समस्तीपुर:रोसड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत सालेपुर पंचायत के सालेपुर, बलहा, मूसेपुर गांव में इन दिनों सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन वितरण प्रणाली के डीलर से वहां की जनता खासा परेशान है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डीलर जितेंद्र कुमार साहू के द्वारा दो दुकानें चलाई जा रही है, जो काफी समय से यहां के लाभुकों के साथ मनमानी कर रहे हैं। गरीब एवं जरूरतमंद लोग इससे काफी परेशान हो रहे हैं।डीलरों के घटतौली से गरीब व निरीह जनता परेशान है।गरीबों को खुलेआम डीलर द्वारा अनाज कम दिया जा रहा है। तथा गरीबों द्वारा बोलने पर डीलरों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है।बहरहाल चाहे जो हो अगर समय रहते जिला प्रशासन सजग नहीं हुआ तो ऐसे लठैत डीलर जिला प्रशासन को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर प्रत्येक यूनिट पर चार किलोग्राम राशन ही वितरित कर रहे हैं, इसके अलावा तौल में भी कम दिया जाता है। जब कि उन्हें सरकारी नियमों के तहत अधिक राशन मिलना चाहिए। शिकायत करने पर उपभोक्ताओं को राशन कार्ड रद्द करने की धमकी दी जाती है, जिससे डर के कारण लोग चुप रहने को मजबूर हैं।उपभोक्ता राशन कार्ड रद्द होने के डर से शिकायत नहीं कर पाते।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *