:
Breaking News

अपने पुराने साथी के घर पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर/पटना: समस्तीपुर शहर के धरमपुर में बिहार के महा महिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का निजी कार्यक्रम के तहत धरमपुर चकनूर रोड स्थित अपने पुराने साथी के यहां आगमन हुआ। इस अवसर पर उनके अगवानी के लिए शहर की मेयर अनीता राम  समेत स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। गवर्नर महोदय अपने पुराने परिचित और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में  सहपाठी रह चुके स्वर्गीय प्रोफेसर मसरूर अहमद के परिजन से  मिलने उनके आवास पर आए थे। ज्ञात हो स्वर्गीय प्रोफेसर मसरूर साहब बिरौली कॉलेज के प्रोफेसर रह चुके हैं वर्ष 2019 में उनका निधन हो गया था। इसी सिलसिले में वो आज उनके परिवार के सदस्यों से मिलने आए हुए थे। प्रोटोकॉल के तहत उनके अगवानी को लेकर नगर निगम की मेयर अनीता राम मौजूद रहीं और उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मीडिया से बात चीत करते हुए उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा के बिहार में उच्च मानकता वाले संस्थान का खुलना आवश्यक है ताकि यहां के छात्र छात्राए बाहर न जा सकें। उनके अगवानी के लिए स्वर्गीय मसरूर अहमद के पुत्र शाद अहमद,फैसल अहमद के अलावा समाजसेवी एजाजुल हक नन्हे,राजिउल इस्लाम रिज्जु,वार्ड पार्षद पति एहसानुल हक़ चुन्ने, जेनिथ सेंट्रल स्कूल के निदेशक मज़हर आलम,वार्ड पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, मजहरूल हक , नीतीश कुमार सिन्हा के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबर/मोहम्मद अफरोज आलम

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *