रमज़ान सिर्फ रोज़ा रखने और भूखे प्यासे रहने का नाम नही: जमशेद आदिल

- Repoter 11
- 05 Mar, 2025
वारिसनगर/समस्तीपुर:वारिसनगर विधानसभा छेत्र के मथुरापुर निवासी समाजसेवी जमशेद आदिल सोनू ने रमज़ान की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि यह पाक महीना खुदा के करीब आने और अपनी रूह को पाक करने का सबसे बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हर मुसलमान को नमाज़ अदा करने,कुरान शरीफ की तिलावत करने,गरीबो और जरूरतमंदो की मदद करने और अपनी जिंदगी को नेक राह पर चलाने की कोशिश करनी चाहिए। समाजसेवी जमशेद आदिल ने सभी रोजेदारों से अपील की की वे सच्चे दिल से इबादत करे,झूठ, गुस्से और बुरी आदतों से दूर रहे और सदभावना भाईचारे और मोहब्बत को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि रमज़ान सिर्फ रोज़ा रखने और भूखे प्यासे रहने का नाम नही है,बल्कि सब्र, तकबा और इंसानियत की सेवा का महीना है। उन्होंने युवाओं को रमज़ान की सच्ची रूह से जुड़ने के लिए खासतौर पर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा तबका हमारी कौम और देश का भविष्य है। अगर हम उन्हें रमज़ान के पैगाम और नेक इरादों से जोड़ेंगे तो वे बेहतर इंसान बनने के साथ साथ समाज मे अमन ,इंसाफ और मोहब्बत फैलाने का काम करेंगे। जमशेद आदिल ने अंत मे सभी से अपील की है कि रमज़ान के इस पाक महीने में रोज़े ,तराबीह,ज़कात और सदका अदा करे और गरीबो ,बेसहारा लोगो की मदद करे,ताकि रमज़ान का असल मकसद पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि रमज़ान सिर्फ इबादत का महीना नही बल्कि इंसानियत और भलाई का पैगाम है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *