:
Breaking News

मुजफ्फरपुर एसएसपी ने किया थाने का निरीक्षण

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मुजफ्फरपुर:एसएसपी सुशील कुमार ने गुरुवार को मिठनपुरा थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस दरम्यान एसएसपी ने थाना के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। थाना के आगंतुक पंजी, वारंट, सम्मन, कुर्की पंजी, लोक शिकायत पंजी, ग्राम अपराध पंजी का अवलोकन के पश्चात लंबित वारंट व कुर्की एवं लोक शिकायत मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। थानों में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने तथा सीसीटीएनएस पर रियल टाइम एफआईआर इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शिकायत लेकर थाना पहुंचने वालों की शिकायत दर्ज कर आगंतुकों को पावती रशीद दिए जाने की बात कही।होली के मद्देनजर सूचना तंत्र के आधार पर शराब धंधेबाजों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाने की बात कही। अपराध नियंत्रण के लिए बैंक, पेट्रोल पम्प एवं भीड़ वाले स्थानों पर नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *