:
Breaking News

हसनपुर थाने में नए थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

हसनपुर/समस्तीपुर: हसनपुर थाना में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुकेश कुमार ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया। इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण,शराब तस्करों पर शिकंजा शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *