:
Breaking News

रोसड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा/समस्तीपुर:डीजे बजाने पर पूरी तरीके से रहेगा प्रतिबंध – अतिसंवेदनशील जगहों को किया गया चिह्नित, तैनात रहेंगे पुलिस बल होली पर्व को लेकर रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में रोसड़ा थाना के परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में सर्वप्रथम होली पर्व को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की अपेक्षा की गयी. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के अलावा थाना के पुलिस कर्मी उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बारी-बारी से आये तमाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष,पंचायत एवं नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों से पंचायत एवं शहर की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने पर उनकी राय ली.मुस्लिम समाज के लोगों का रमजान का महीना चल रहा है, इस क्रम में शुक्रवार(जुम्मा) के दिन होली है, जिससे नमाज के दौरान रंग लगने की संभावना को उनके समक्ष रखा.अधिकारियों ने लोगों से शांति और प्रेम पूर्वक होली मनाने की अपील कीउन्होंने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाए, सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाहिए.जबरजस्ती रंग नहीं डाले,एसडीपीओ ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध है.अगर डीजे बजाते पकड़ाता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनाये.अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो,तो पुलिस को तुरंत सूचना दें.होली के पहले शराब को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है.शराब बेचने व पीने वाली को चिह्नित कर के होली के पहले कार्रवाई कर दी जायेगी ताकि होली में विवाद पैदा न हो सके.थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी अफवाह सूचना को फैलाने से हम सभी को बचना है,ताकि शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में कोई आंच नहीं आए.शांति समिति बैठक के उपरांत थाना परिसर में होली मिलन समारोह हुआ.इसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आपसी एवं भाईचारे का संदेश दिया.बैठक में जिला परिषद सदस्य राजेश यादव,भाजपा नेता अमर प्रताप सिंह (ललन सिंह), कांग्रेस नेता सलमान सिद्दीकी,जदयू नेता सुनील कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता साकेत मिश्रा, वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह, कृष्णदेव महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षष शंभू प्रसाद सिं,बुलबुल सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *