बचौल कर रहे हैं नफरत व घृणा की राजनीति:जमशेद आदिल

- Repoter 11
- 12 Mar, 2025
समस्तीपुर विधानसभा छेत्र के मथुरापुर निवासी युवा समाजसेवी सह वारिसनगर विधानसभा छेत्र के संभावित उम्मीदवार जमशेद आदिल "सोनू" ने हरिभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने संबंधित विवादित बयान पर कड़े शब्दों में निंदा की है l उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बाचौल इस प्रकार की समाज को बांटने वाली बेबुनियाद बातें कर रहे हैं, जो गलत है l उन्होंने कहा कि बीजेपी, आरएसएस के कई लोग भारतीय सौहार्द को हमेशा से बिगाड़ते आए हैं और आज भी बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन देश के सभी धर्म-जाति के लोग इनके बहकावे में नहीं आएंगे और सभी लोग मिल जुल कर अपना पर्व-त्योहार मनाने का काम करेंगे। जमशेद आदिल 'सोनू"ने कहा कि बचौल नफरत व घृणा की राजनीति कर रहे है l यह बेहद शर्मनाक एवं निन्दनीय पहलू है l उन्होंने कहा कि इस तरह के बकवास करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l बचौल को अपना बयान वापस लेना चाहिए तथा मुसलमान भाइयों से माफी मांगनी चाहिए l
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *