शिक्षकों की फीकी होगी होली व रमजान

- Repoter 11
- 13 Mar, 2025
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(मूल) के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने 13 मार्च गुरुवार को सत्यम,डीपीओ(स्थापना)समस्तीपुर से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात किया।संघ के नेता कुमार रजनीश ने डीपीओ स्थापना से कहा कि हिन्दू और मुस्लिम के महान पर्व होली व रमजान के अवसर पर प्रखंड, नगर एवं विशिष्ट शिक्षकों का GOBमद से वेतन पाने वाले प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन माह दिसंबर 2024 से ही आवंटन के अभाव में अटका हुआ है।नतीजतन पिछले 03 माह से वेतन का इंतजार शिक्षक कर रहे हैं।होली व रमजान जैसे पर्व में वेतन नहीं मिलना काफी खेदजनक है।इसलिए इस बार वेतन के अभाव में शिक्षकों के परिवार में होली व रमजान का पर्व फीकी रहेगी। वेतन के अभाव में शिक्षकों के परिवार में अनेकों तरह की घरेलू समस्या उत्पन्न हो रही है।होली व रमजान के पर्व में शिक्षकों को रूपये के अभाव में काफी कठिनाई हो रहा है।कई प्रखंड के शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन व एरियर की राशि भुगतान भी लंबित हैं,जिसके कारण शिक्षकों में काफी आक्रोश है।डीपीओ स्थापना ने वेतन भुगतान एवं लंबित कार्य को निष्पादन हेतु तथा GOB मद की आवंटन के लिए संबंधित विभागीय कार्यालय,बिहार,पटना से फोन पर बात कर अवगत कराया। आवंटन प्राप्त होते हीं अपने स्तर से यथाशीध्र वेतन भुगतान,बकाया अंतर वेतन एवं शिक्षकों की अन्य कार्य भी समाधान करने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *