आखिर क्या कर रही है सिंघिया थाना कि पुलिस घटना को लेकर लोगों में हो रही तरह-तरह की चर्चा पुलिस कब तक करेगी आरोपियों की गिरफ्तारी

- Repoter 11
- 13 Mar, 2025
सिंघिया/समस्तीपुर: 25 दिन बाद भी सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी गांव में सेवानिवृत शिक्षक प्रेमचंद महतो की पीट पीटकर हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बने रहना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता है.थाना क्षेत्र के वारी गांव में 25 दिन पूर्व हुए शिक्षक की मौत मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में भय और दहशत का माहौल कायम है. गौरतलाप है कि, वारी गांवनिवासी सेवानिवृत्ति शिक्षक प्रेमचंद महतो के मौत मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।हत्या की घटना के बाद जहां कांड के एक आरोपी कोर्ट में आत्म समर्पण कर चुका है। बाकी 6 आरोपित अभी तक घर से फरार हैं। वहीं दूसरी ओर मृत के घर सन्नाटा पसरा है।और अपने परिवार के सदस्य के खोने का गम सता रहा है। शिक्षक मामले को 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी। लिहाजा पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय एवं डीएसपी कार्यालय का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। बताते चलें कि,थाना क्षेत्र के वारी गांव के रिटायर शिक्षक के साथ मारपीट कर हत्या करने के मामले में परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।मृतक रिटायर शिक्षक प्रेमचन्द्र महतो के पुत्र चन्द्रशेखर महतो ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के एक ही परिवार के सात लोगों को आरोपित करते हुए पिता के साथ पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *