पूर्व सरपंच सह वर्तमान पंच मोहम्मद निजाम साहब का आकस्मिक निधन

- Reporter 12
- 23 Mar, 2025
सिंघिया/समस्तीपुर: सिंघिया प्रखंड के सालेपुर पंचायत के पूर्व सरपंच सह वर्तमान पंच बलहा निवासी मोहम्मद निजाम साहब का आकस्मिक निधन से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने शोक जताया है.बता दें कि बलहा निवासी मोहम्मद निजाम साहब सालेपुर पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। वर्तमान में अभी पंच थे।बताया जाता है कि सरपंच मोहम्मद निजाम साहब कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दरभंगा के डीएमसीएच मे चल रहा था।पूर्व सरपंच मोहम्मद निजाम साहब के निधन पर सरपंच जगदीश चौपाल,मोहम्मद बंदीउजजमा, मोहम्मद जहूर, मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद वसी, मोहम्मद इरफान, पूर्व मुखिया निरंजन सिंह, वार्ड पार्षद अमित बैठा, मोहिउद्दीन,मोहम्मद पप्पू, मोहम्मद जब्बार, हाफिज गूलो, मोहम्मद ओबैदुल्लाह उर्फ आलम, मास्टर निजाम पूर्व मुखिया लखन साहु। जिला परिषद अरविंद यादव, ने शोक प्रकट किया है. .
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *