दूधपूरा पंचायत के अग्नि पीड़ित परिवारों को अंचलाधिकारी के द्वारा दिया गया 12-12 हजार रुपये का चेक पंचायत के मुखिया रहे मौजूद

- Repoter 11
- 27 Mar, 2025
दूधपूरा/:हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा पंचायत में अग्नि पीड़ित परिवार वालों को हसनपुर अंचलाधिकारी हनी गुप्ता और राजस्व अधिकारी अमृत राज द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार वालों को सहायता राशि के तौर पर 12 000 रुपए का चेक वितरण किया गया.इस मौके पर अंचलाधिकारी हनी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, पांच मार्च को दूधपुरा पंचायत में आग की घटना घटी थी, जिसमें 8 परिवार प्रभावित हुए थे. प्रभावित हुए परिवारों में अरविंद पासवान, शंभू पासवान, राजकुमारी देवी,देवगौड़ा कुमार पासवान, रोशन पासवान, पविया देवी, कंचन देवी और राम परी देवी के घर जलकर खाक हो गए थे.राजस्व कर्मचारी से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर इन आठ परिवारों के बीच चेक का वितरण किया गया,और प्रत्येक परिवार को बारह बारह हजार रुपये का चेक दिया गया.दूधपुरा पंचायत के मुखिया कैलाश महतो ने बताया कि इस घटना में हमारे पंचायत के आठ परिवारों के घर आग से पूरी तरह जल गए थे। अंचलाधिकारी हनी गुप्ता ने राहत के रूप में प्रत्येक पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित 12 हजार रुपये का चेक दिया। इस मौके पर मुखिया कैलाश महतो, आरओ अमृत राज और अन्य अंचल कर्मी भी उपस्थित थे.
खबर/प्रवीणकमार
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *