:
Breaking News

समस्तीपुर के दादपुर स्थित वक्फ संपत्ति को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का आदेश,चिपकाई गई नोटिस-

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

खबर/वरिष्ठ संवाददाता के-के 
 
समस्तीपुर के दादपुर में स्थित वक्फ भूमि पर जबरन कब्जा के एक मामले में ट्रिब्यूनल न्यायालय ने अपने फैसले में उसे  खाली करने का आदेश जारी किया है। इसी आलोक में गुरुवार को उप निदेशक अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी  रजनीश कुमार राय ने स्वयं न्यायलय द्वारा इविक्शन नोटिस को अतिक्रमण स्थल पर जाकर चिपकाया। मामले की जानकारी देते हुए श्री राय ने बताया की दादपुर में चकनूर मस्जिद के वक्फ भूमि पर बिहार सरकार द्वारा वक्फ विकास योजना के तहत मल्टी परपस हॉल बन रहा है और इस वक्फ संपत्ति का  कुछ हिस्सा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी सुनवाई वक्फ ट्रिब्यूनल में चल रहा था। ट्रिब्यूनल में सुनवाई के बाद इस भूमि पर अवैध कब्जा को 40 दिन के अंदर खाली करवाया का आदेश दिया गया है।  यदि अतिक्रमणकारी  स्वयं इसे नहीं हटाया तो उनपर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर इस वक्फ भूमि के मुतवल्ली मजहर इमाम मुन्नू, सदस्य मो. शकील, समस्तीपुर औकाफ कमिटी के अध्यक्ष कफील एजाजी भी मौजूद थे।


https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *