:
Breaking News

बेगूसराय के सभी मस्जिदों में मुसलमानों ने हाथ में कला पट्टी बांध नमाज अदा किया।

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

बेगूसराय:आज़ादी के संघर्ष और मुस्लिम समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ पूरे देश में शांतिपूर्ण विरोध का ऐलान किया है। इस विरोध का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से संबंधित बिल को निरस्त कराना है, जो मुसलमानों के धार्मिक और सामाजिक संस्थानों पर गंभीर असर डाल सकता है।जमा मस्जिद बेगूसराय सिंघौल के इमाम, मौलाना मुहम्मद मुनव्वर कासमी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 एक गहरी साजिश का हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों, दरगाहों, क़ब्रिस्तानों और अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों से बेदखल करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह बिल पारित होता है, तो सैकड़ों धार्मिक और चैरिटी संस्थान मुसलमानों के हाथ से निकल जाएंगे।बेगूसराय में भी मस्जिदों में दाहिने हाथ के बाजू पर काली पट्टी बांधकर जुमा की नमाज अदा की गई और इस बिल के विरोध में शांति पूर्ण धरना दिया गया।इस आंदोलन के तहत देशभर के मस्जिदों में इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मुस्लिम समुदाय का मानना है कि इस बिल से उनके धार्मिक स्वतंत्रता पर संकट मंडरा सकता है और इसे लेकर पूरे देश में आक्रोश हैl

खबर/मोहम्मद नूर आलम बेगूसराय


https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *