हसनपुर प्रखंड के दूध पूरा मस्जिद में लोगों ने काली पट्टी बांधकर अलविदा की नमाज अदा की

- Repoter 11
- 28 Mar, 2025
दूधपूरा/हसनपुर:वक्फ संसोधन बिल को पार्लियामेंट में लाने का विरोध हसनपुर प्रखंड के दूधपूरा में भी देखने को मिला है, इस बिल का विरोध करने वाले लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधने के बाद जुमा अलविदा की नमाज अदा की.जिले की हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दूधपूरा मस्जिद में हाथों पर काली पट्टी बांधकर जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई है,इसके बाद लोगो ने मौजूदा सरकार पर सिर्फ एक समुदाय को परेशान करने का आरोप लगाया है.साथ ही सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. मस्जिद के इमाम ने बताया कि "शुक्रवार को नमाज के साथ अल्लाह ताला से दुआ की गई सरकार को हिदायत दें कि इस तरह के काले कानून न लाएं. उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों को टारगेट कर कायदे कानून लाए जा रहे है, जैसे मुसलमानों से दुश्मनी निकाली जा रही है.लेकिन मुसलमान संविधान में दिए हक के अनुसार अपना विरोध दर्ज करवाया है.जरूरत पड़ने पर सड़क पर आएंगे, जेल भरेंगे. लेकिन किसी भी सूरत में हमारे कानून के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे."
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *