:
Breaking News

चांद का हुआ दीदार कल मनाई जाएगी धूमधाम से ईद

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

भारत में आज सबकी निगाहें आसमान पर टिकी हुई थीं,जिसके बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और चांद का दीदार हो गया है.अब भारत में कल यानी 31 मार्च सोमवार को धूमधाम से ईद मनाई जाएगी।ईद-उल-फितर का यह त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है और इसे खुशी और धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है.कहा जाता है कि रमजान के माह में रोजे रखने और इबादत करने के बाद अल्लाह की तरफ से ईद का दिन इनाम के तौर पर दिया गया है.इस साल के रमजान माह का मुकम्मल होते हुए,चांद दिखाई देने के बाद पूरे भारत में कल यानी सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा.चांद नजर आते ही लोगों ने अल्लाह का शुक्र अदा किया और ईद की नमाज की तैयारियों में जुट गए. मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज के इंतजाम किए जा रहे हैं. बाजारों में खरीदारी के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है.चांद दिखते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है.लोग नए कपड़े, मिठाइयां, सेवइयां और ईदी के गिफ्ट खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंचे. बच्चों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है,क्योंकि उन्हें ईदी (गिफ्ट और पैसे) मिलने का इंतजार रहता है.ईद उल फितर का अर्थ है रोजा खोलने का त्योहार’.यह रमजान के समापन का उत्सव है,जो इबादत, दान और आत्म-ज्ञान का महीना होता है. इसे इस्लाम की पांच प्रमुख शिक्षाओं में से एक माना जाता है और इसे आभार, पुरस्कार और आनंद के रूप में मनाया जाता है.

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *