:
Breaking News

चैता में अज्ञात महिला की मिली लाश। इलाके में फैली सनसनी

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र में चैता उतरी पंचायत के वार्ड संख्या 01 सुग्गा पाकर बांध के नजदीक गेहूं के खेत से एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई बताया जाता है की महिला को कहीं अन्य जगह स हत्या कर महिला की लाश चैता में सुनसान जगह समझकर लाश को फेक दिया सोमवार की सुबह खेत में काम करने गए व्यक्ति ने लाश को देख हल्ला करने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं लोगों ने अंगारघाट थाना को सुचना दी मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और FSL की टीम साथ प्रशासन मौके पर  पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज जाँच में जुट गई हैं। वहीं लोगों का कहना है की महिला को कहीं मारकर लाश को यहां फेक दिया है। खबर लिखें जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है

खबर/मोहम्मद अफरोज आलम समस्तीपुर

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *