:
Breaking News

अपर थाना अध्यक्ष के द्वारा एक नाबालिग युवक को मुकदमे में सहायता करने के नाम पर बुलाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने का लगा आरोप

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

नाव कोठी/बेगूसराय: बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल क्षेत्र के नाव कोठी थाना में अपर थाना अध्यक्ष के द्वारा एक नाबालिग युवक को  मुकदमे में सहायता करने के नाम पर बुलाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला प्रकाश में आते ही इलाके में आग के तरह फैल गई।आरोप लगने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ आरोपी अपार थाना अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया हंगामा के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शुक्ला को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए बखरी डीएसपी कुंदन कुमार नावकोठी थाना पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की और तत्काल जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा को शांत कराया और आरोपी अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शुक्ला को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस पीड़ित का मेडिकल जांच और बयान लेकर जांच कर रही है।इस संबंध में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में जेल भेजे गए आरोपी के पुत्र के द्वारा दरोगा पर आरोप लगाया गया है । मामला गंभीर है पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है पूरी जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंच जाएगा । फिलहाल आरोपी अपर थाना अध्यक्ष को कस्टडी में लिया गया है।दरअसल, जिस लड़के के साथ अपर थाना अध्यक्ष ने गंदा काम किया है. उस लड़के ने बताया कि मेरे पापा जेल में हैं. पापा को मदद करने के नाम पर मेरे साथ गंदा काम किया है, जहां इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.वहीं, एसपी ने नावकोठी थाना क्षेत्र में घटित घटना के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज की गई. 

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *