:
Breaking News

ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस टीम ने शराब नेटवर्क पर की कार्रवाई,हथियार और शराब की बड़ी खेप बरामद

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद अफरोज आलम समस्तीपुर 

समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत के भमरुपुर में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की.अनोखे अंदाज में अंगारघाट थाना प्रभारी अपने एक सहकर्मी के साथ पहले खुद ग्राहक बनकर इलाके में शराब खरीदने पहुंचे. कारोबारी उन्हें स्टॉक पॉइंट तक ले गया, जहां शराब का बड़ा जखीरा और हथियार मौजूद था. इसी दौरान पहले से आसपास में तैनात पुलिस टीम ने उनके लोकेशन के आधार पर उस जगह को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी और मौके से भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद की.छापेमारी के दौरान पुलिस ने 80 लीटर विदेशी शराब के साथ -साथ एक लोडेड पिस्टल,1 देशी कट्टा ,12 कारतूस,18 खोखा,3 पिलेट,8 हज़ार 30 रुपए और बियर रखा फ्रीज जब्त किया है साथ ही एक शराब कारोबारी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया. दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार ने बताया कि अंगारघाटथाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि चैता दक्षिणी पंचायत के भमरुपुर गांव में सूरज कुमार के घर पर शराब की बड़ी खेप पहुंची है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर मौके का मुआयना किया और फिर पूरी टीम के साथ छापेमारी की योजना बनाई और आरोपी के घर को चारो ओर से घेराबंदी कर छापामारी की। पुलिस की इस कार्यवाई से इलाके के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

बाइट: विवेक कुमार (डीएसपी) दलसिंहसराय

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *