:
Breaking News

सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी के गिट्टी और बालू का हो रहा है उपयोग:लोगों में आक्रोश

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद अफरोज आलम 

समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला वार्ड संख्या -22 में राजेश श्रीवास्तव के घर से ऋषि जी के घर तक करीब 200 फ़ीट संपर्क गली के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में स्थानीय लोंगो ने जमकर हंगामा किया। मोहल्ला वासियों का आरोप है कि अभिकर्ता के द्वारा सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी के गिट्टी और बालू का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। ऐसे में घटिया निर्माण किए जाने के कारण जल्द ही सड़क टूटकर खराब हो जाएगा। लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने व निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए काम रुकवा दिया है। लोंगो का कहना हैं कि  अभिकर्ता के द्वारा सड़क में घटिया सामग्री के साथ निर्धारित मापदंड और एस्टीमेट के  अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है। निर्माण कार्य में अभिकर्ता के द्वारा गिट्टी के बदले क्रेशर की डस्ट का उपयोग कर गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। वहीं 8 इंच ढलाई के बदले 2 इंच ही ढलाई की जा रही है लोंगो का कहना है कि निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड लगाए बिना कार्य पूरा कर लिया गया है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं यह कार्य संवेदक द्वारा नहीं कराया जा रहा है बल्कि इस योजना के अभिकर्ता खुद नगर निगम के कनीय अभियंता अरविंद कुमार हैं। जो सरकारी नियमों का उल्लंघन कर प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य नहीं करा रहे हैं। कार्यस्थल पर कार्य का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।जबकि नियम के मुताबिक निर्माण स्थल पर कार्य प्रारंभ के दौरान ही योजना स्थल पर साइन बोर्ड लगाना है जिसमें योजना का नाम, निर्माण की लागत, अभिकर्ता / संवेदक का नाम, प्राक्कलित राशि अंकित किया जाता है। ताकि निर्माण की गुणवत्ता और लोगों के बीच अन्य जानकारी बनी रहे। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को नियमों की कोई परवाह नहीं है।  वहीं इसके कारण लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।  मोहल्ला वासियों ने इस मामले में जिलाधिकारी से जांच करने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *