:
Breaking News

व्यापारी सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में व्यापार कर सके इसे लेकर रोसड़ा पुलिस कई नए तरीके पर जोर दे रही है

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा/समस्तीपुर:व्यापारी सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में व्यापार कर सके इसे लेकर रोसड़ा पुलिस कई नए तरीके पर जोर दे रही है।इसी मामले में डीएसपी सोनल कुमारी ने रोसड़ा थाना परिसर में सीएसपी, बैंक, पेट्रोल पंप, नॉन बैंकिंग, ज्वेलरी शॉप के ओनर के साथ बैठक की। जिसमे रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र की विधि व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा की, रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनम कुमारी ने बैठक में उनकी समस्याएं सुनी। इसके साथ ही उनके सुझाव भी मांगे। डीएसपी सोनल कुमारी ने सभी लोगों के साथ बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत वार्ता की।उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में सीसीटीवी कैमरे की महत्ता अधिक बढ़ी है। सीसीटीवी कैमरा के इस्तेमाल से सामान्य निगरानी अपराध नियंत्रण तथा घटनाओं के अनावरण में वह पुलिस की मदद कर सकते हैं।साथ ही बताया कि आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं।कम से कम दो कैमरे, जिसमें से एक दुकान के अंदर व एक बाहर की तरफ इस तरह से लगवाएं, जिससे रोड पर होने वाली गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके। सीसीटीवी कैमरा लगने से अपराध को रोकने व उसके खुलासा करने में भी सहायता प्राप्त होती है।अनुमंडल पुलिस अधिकारी सोनल कुमारी ने व्यापारियों से यह भी कहा कि जब भी वह ज्यादा कैश लेकर जाएं तो इस संबंध में पुलिस को अवश्य सूचित करें, जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए।डीएसपी ने व्यापारियों को बताया कि अपने प्रतिष्ठानों में जो भी काम करने वाले व्यक्ति रखें, उसका चरित्र सत्यापन अवश्य करवा लें।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *