:
Breaking News

रोसड़ा:अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिला प्रमाण पत्र

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा/समस्तीपुर:रोसड़ा अधिवक्ता संघ के चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले नव-निर्वाचित मेंबर्स के बीच सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।अधिवक्ता संघ के चुनाव में जीतकर आए नव-निर्वाचित सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें जीत की बधाई भेंट की गई। बताते चलें की, रोसड़ा अधिवक्ता संघ का दो वार्षिक चुनाव में जीते सभी प्रत्याशियों को सोमवार को चुनाव संचालन समिति के अधिकारियों ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया।प्रमाण पत्र लेने के बाद अध्यक्ष दीना नाथ नायक ने कहा कि, अधिवक्ताओं के मान सम्मान को बढ़ाने एवं संघ को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए काम करेंगे।शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जहां अधिवक्ताओं ने चुनाव प्रबंधन समिति व सुपर कमेटी को धन्यवाद दिया।वहीं कमेटी के सदस्यों ने लोगों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।कमेटी में वरीय अधिवक्ता शशिकांत सहनी,अमरेंद्र प्रसाद सिंह,शामिल थे।चुनाव अधिकारी के रूप में श्याम नंदन सिंह के नेतृत्व में चुनाव कराया गया था। इन विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र:अध्यक्ष पद पर दीनानाथ नायक, उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार भास्कर, महासचिव पद पर वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र, कोषाध्यक्ष गगन कुमार गगन,संयुक्त सचिव दीपक शर्मा, ऑडिटर कृष्ण मोहन सहायक सचिव सुनील कुमार, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार सिंह।कार्यकारिणी सदस्य वरीय शिवराम कुमार,राजेंद्र सहनी,नारायण सिंह, प्रवीण कुमार ठाकुर, निरंजन ठाकुर।कार्यकारिणी सदस्य जनरल पद पर घनश्याम कुमार,अमित कुमार,कपिल देव सहनी,सुबीर कुमार,विकास कुमार सिंह, मनोज कुमार महतो उर्फ चौधरी, मोहन कुमार राय शामिल थे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *