:
Breaking News

रोसड़ा:सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम लाल जी का निधन

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा/समस्तीपुर:सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम लाल जी के निधन की खबर सुनते ही इलाके के लोग दुखी हो गए।उनके परिवार, मित्र और समुदाय के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। हरिओम लाल जी जो  वर्तमान में शिक्षक थे,का व्यक्तित्व बड़ा विराट था।वे हमेशा सभी लोगों के अच्छे-बुरे दिनों में एक पैर पर खड़े रहकर मदद करते थे।मंगलवार को रामगढ़ से लौटते समय नवादा पटना सड़क पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दुर्घटना के उपरांत उन्हें पटना के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया,जहां आज बुधवार को दोपहर उनका निधन हो गया और जिंदगी का आखरी सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह गए।जैसे-जैसे यह खबर रोसड़ा समस्तीपुर में फैली,लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।आलम की खबर के संपादक मोहम्मद आलम ने बताया कि हरिओम लाल जी बहुत ही नेक विचार के, ईमानदार और जुझारू व्यक्ति थे,जो हमेशा अपने सभी लोगों के लिए एक पैर पर खड़े रहते थे।उनके निधन से पूरे समस्तीपुर जिले के सभी शुभचिंतक काफी मर्माहत हैं। हरिओम लाल जी के निधन पर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थानों ने दुःख प्रकट कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की है। हरिओम लाल जी का अचानक चले जाना पूरे जिले के लिए एक बड़ी क्षति है।वे अपने कार्यों और समर्पण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।उनके निधन का समाचार से शहर में शोक की लहर दौड़ी हुई है।शहर के गणमान्य समेत बड़ी संख्या में लोग उनके आवास जाकर शोक संतप्त परिवार का ढांढस बांध रहे हैं। बबलू मिश्र, बुलबुल सिंह, मुन्ना सिंह, रति देव महतो, अनिल यादव , नागेश्वर प्रसाद, अशोक सेठ, पंकज कुमार लाल, सोनू, सत्येंद्र कुमार नायक, शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार रजनीश, नितेश सरराफ,आदि लोगों ने हरिओम लाल के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *