जब सैंया भेल कोतवाल तो डर काहे का: शराब माफिया के साथ संलिप्त तीन पुलिसकर्मी एवं चार शराब माफिया गिरफ्तार

- Repoter 11
- 31 May, 2025
मोहम्मद नूर आलम बेगूसराय
बखरी/ बेगूसराय: जब सैंया भेल कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत तो आप लोग सुना ही होगा बिहार में शराब बंदी के बावजूद खुद पुलिस इसकी बिक्री करा रही है। इसे क्या कहेंगे आप एक ताजा मामला बेगूसराय से प्रकाश में आया है । जहां तीन पुलिसकर्मी को शराब की बिक्री करने के आरोप में शुक्रवार को उनके ही थाने के हाजत में बंद कर दिया गया। पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पूरे मामले की जांच और गिरफ्तार में लिए गए टाइगर मोबाइल के तीनों जवानों से पूछताछ की जा रही है । टाइगर मोबाइल के जवान नियाज आलम, चंदन कुमार एवं शशिभूषण की निशानदेही पर चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया हैं । बखरी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बखरी थाना क्षेत्र के सलौना रेलवे स्टेशन के पास एक पिकअप वाहन से शराब मंगाया गया है। जिसकी डिलीवरी वहां होनी है । इसी सूचना के आधार पर बखरी पुलिस एक्टिव हो गई एवं उक्त जगह पर छापेमारी करने के लिए गई ।
बखरी पुलिस ने पिकअप वाहन के पास टाइगर मोबाइल के तीन जवान को पाया। तीनों जवान शराब माफिया के साथ सम्मिलित नजर आए। मौके पर पुलिस को आता देख शराब माफिया वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों टाइगर मोबाइल के जवानों के गतिविधि पर शक हुआ। इसी शक के आधार पर टाइगर मोबाइल के जवानो को थाना पर लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ और मोबाइल की जांच में खुलासा हुआ कि यह लोग शराब माफिया से मिले हुए हैं। जवानों से मिले इनपुट के आधार पर बखरी में चार अलग-अलग जगह पर शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से 22 लीटर देसी शराब एवं 3 लीटर विदेशी शराब 17,500 नगद एवं 8 मोबाइल बरामद किया गया। टाइगर मोबाइल के जवान एवं शराब कारोबारी के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें इनपुट मिला कि टाइगर मोबाइल के मिली भगत से शराब का कारोबार हो रहा है। इसके बाद तीनों जवानों एवं चारों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया । डीएसपी कुंदन ने बताया कि टाइगर मोबाइल के जवानों को निलंबित करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के सूत्रों के अनुसार कारोबारी ने बताया कि शराब की गाड़ी पुलिसकर्मी के संरक्षण में उतरी एवं बेची जाती थी । शराब की दिनभर में चाहे कितनी भी बिक्री हो शाम में फिक्स रुपया और एक बोतल शराब टाइगर मोबाइल के जवान को देना पड़ता है। गुरुवार की देर रात भी टाइगर मोबाइल के इन तीनों जवानों के संरक्षण में एक पिकअप पर लोड 135 कार्टून विदेशी शराब को उतरा एवं बेचा गया गया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *