रोसड़ा विधानसभा सीट पर सिर्फ कांग्रेस से ही कई प्रत्याशियों ने अपना अपना दावा पेश करने में जूटे है उसमें एक नाम है तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी कांग्रेस नेता बी,के रवि

- Repoter 11
- 30 Jun, 2025
मोहम्मद आलम
रोसड़ा/समस्तीपुर:बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.प्रत्याशी मैदान में अपनी जमीन मजबूत करने में लग गए हैं.एक-एक सीट पर एक साथ चार-पांच प्रत्याशी अपना दावा ठोंक रहे हैं. हर दल में यही हाल है. समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा सीट पर सिर्फ कांग्रेस से ही कई प्रत्याशियों ने अपना दावा पेश किया है.चर्चा अगर रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र की करें तो तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी कांग्रेस नेता बी,के रवि की करें तो रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में इनके नाम की चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है.बी,के रवि के समर्थकों में इसे लेकर अपने-अपने तर्क हैं.गौरतलब है कि,सियासत के महासंग्राम में मतदाताओं की पसंद और नापंसद का ध्यान सभी राजनीतिक दलों की प्राथमिकताओं में रहता है।लेकिन बी,के रवि की राजनीतिक कार्यशैली में कई विशेषताएं देखी जा रही है. उनमें से एक प्रमुख विशेषता है। किसी-न-किसी बहाने जनता के बीच उनकी निरंतर उपस्थिति रही है।चाहे वह राजनीतिक में आने से पहले तमिलनाडु में डीजीपी के रूप में या फिर डीजीपी से वीआरएस लेकर कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन करनेके साथ ही लगातार समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र एवं रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बी,के रवि की चर्चा लोकसभा में भी काफी जोड़ो पर था कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं।लेकिन ऐसा नहीं हुआ अंतिम अंतिम समय तक कांग्रेस पार्टी ने सन्नी हजारी को कांग्रेस का टिकट देकर इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनाया। सन्नी हजारी लोकसभा सीट निकालने में कामयाब नहीं हो सके, समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से एनडीए की पत्याशी शांभवी चौधरी मैं अपनी जीत दर्ज की,
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *