:
Breaking News

रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों में सांसद के प्रति आक्रोश और निराशा दोनों देखने को मिल रही हैं

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

रोसड़ा/समस्तीपुर:रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों में सांसद के प्रति आक्रोश और निराशा दोनों देखने को मिल रही हैं।लोगों को मजबूरन 30 किमी दूर समस्तीपुर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। उदयनाचार्य की धरती कहे जाने वाले रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की पुरजोर मांग कर रहे हैं,लेकिन अब तक रेलवे प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर बहुत कम एक्सप्रेस का ठहराव है,जबकि इस रूट पर चलने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों में से किसी का भी नियमित ठहराव नहीं है। इसके कारण यात्रियों को 30 किलोमीटर दूर समस्तीपुर जिला मुख्यालय या 20 किलोमीटर दूर रोसड़ा से पीछे वाली जंक्शन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है।रुसेरा घाट‌ रेलवे स्टेशन केवल रोसड़ा क्षेत्र ही नहीं,बल्कि बेगूसराय जिले की छौड़ाही प्रखंड,खुदावनपुर प्रखंड,के हजारों नागरिकों के लिए भी प्रमुख यातायात केंद्र है।यहां से काफी लोग लखनऊ, दिल्ली तथा मुंबई आदि शहरों के लिए आते-जाते रहते हैं। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि यदि रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो जाए तो न केवल यात्रा की सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी काफी बढ़ोतरी होगी।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए कई महीनो से जद्दो जेहद लोग कर रहे हैं। क्षेत्र के लोग केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी स्ताक्षर द्वारा रेल मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया था,लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रवासियों ने पुनःरेल मंत्री और रेलवे प्रशासन से मांग की है कि रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत के अलावा अन्य एक्सप्रेस,का अप और डाउन दोनों दिशाओं में दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया जाए।क्षेत्र के दुकानदार, किसान, छात्र और वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि रेलवे की उपेक्षा से उन्हें अनावश्यक 20-30 किमी की दूरी और समय की बर्बादी का सामना करना पड़ता है।सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को होती है। लोगों का कहना है कि, रोसड़ा क्षेत्र के एनडीए की सांसद शांभवी चौधरी दिल्ली में सत्ता के करीब रहने के बावजूद रोसड़ा क्षेत्र की एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव समस्या पर मौन साधे हुए हैं।  रोसड़ा क्षेत्र के नागरिकों ने केंद्र सरकार के रेल मंत्री से एक बार पुनः आग्रह किया है कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति,जनसंख्या घनत्व और आवागमन की आवश्यकता को देखते हुए रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन को एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से वंचित न रखा जाए।यदि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई,तो क्षेत्र के लोगों का मोदी और नीतीश सरकार से धीरे-धीरे मोहभंग होता जा रहा है।और इसके लिए लोग स्थानीय सांसद शंभवी चौधरी को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। क्षेत्रके लोगों का है कहना है कि,रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव सांसद के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।जिसका जीता जागता मिसाल खगड़िया लोकसभा के सांसद उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत एक्सप्रेस को ठहराव कराने में कामयाब रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *