सीमांचल और उत्तरी बिहार को बड़ी सौगात, दो ट्रेनों का मार्ग विस्तार शुरू

- Reporter 12
- 09 Nov, 2025
अमरदीप नारायण समस्तीपुर
समस्तीपुर। सीमांचल और उत्तरी बिहार के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग विस्तार करते हुए इन्हें नियमित परिचालन के रूप में शुरू किया गया। नरपतगंज और सुपौल से इन ट्रेनों को माननीय सांसदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
1. अमृतसर–सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार
अमृतसर–सहरसा–अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (14603/14604) का विस्तार अब नरपतगंज तक कर दिया गया है। नरपतगंज स्टेशन से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ट्रेन को रवाना किया।
अमृतसर से प्रस्थान के बाद यह ट्रेन सहरसा होते हुए रात 11:30 बजे नरपतगंज पहुंचेगी।वापसी में नरपतगंज से दोपहर 1:15 बजे खुलकर शाम 4:50 बजे सहरसा और फिर अमृतसर तक जाएगी।
सहरसा–नरपतगंज खंड में यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर और ललितग्राम स्टेशनों पर रुकेगी।
2. पुणे–दानापुर एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार
पुणे–दानापुर–पुणे एक्सप्रेस (12149/12150) का विस्तार सुपौल तक कर दिया गया है। सुपौल स्टेशन से सांसद दिलेश्वर कामत ने इसका शुभारंभ किया।
विस्तार के बाद यह ट्रेन 11401/11402 नंबर से परिचालित होगी।पुणे से चलकर यह ट्रेन दानापुर होते हुए अगले दिन दोपहर 1:15 बजे सुपौल पहुंचेगी।वापसी में सुपौल से दोपहर 2:30 बजे खुलकर दानापुर और फिर पुणे जाएगी।दानापुर–सुपौल खंड में इसका ठहराव पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा और गढ़ बरुआरी स्टेशनों पर रहेगा।
यात्रियों को लाभ
इन दोनों ट्रेनों के विस्तार से सीमांचल और उत्तर बिहार के यात्रियों को राजधानी व देश के अन्य बड़े शहरों से सीधे जुड़ने में सहूलियत मिलेगी। इससे न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार, व्यापार और शिक्षा के लिए भी बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और स्थानीय जनता मौजूद रही।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *