ताजपुर में 10 दिन से पानी बंद!प्रीपेड मीटर का रिचार्ज नहीं – प्यासे ग्रामीणों ने किया गांधी चौक जाम, माले-राजद का समर्थन

- Reporter 12
- 15 Sep, 2025
अमरदीप नारायण समस्तीपुर
प्रीपेड मीटर का रिचार्ज नहीं – प्यासे ग्रामीणों ने किया गांधी चौक जाम, माले-राजद का समर्थन
ताजपुर/समस्तीपुर :ताजपुर के वार्ड 27 में नल-जल मीनार से जलापूर्ति ठप होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कारण बेहद शर्मनाक है – प्रीपेड मीटर का रिचार्ज तक नहीं कराया गया!लगातार 10 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है। प्यासे और परेशान ग्रामीण अमृता देवी, दीपक लाल यादव, विनोद राय सहित कई लोगों के नेतृत्व में सड़क पर उतर आए और ताजपुर गांधी चौक को जाम कर दिया। जाम को भाकपा-माले, राजद समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिला।यह कैसा नल-जल योजना है, जिसमें मीटर रिचार्ज भूल जाने पर पूरा वार्ड प्यासा बैठा रहे?क्या लाखु खर्च कर बनाई गई मीनारें अब रिचार्ज कार्ड पर टिकी हुई हैं?
नेताओं का हमला
भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह और किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा –प्रशासन की यह लापरवाही असहनीय है।गरीब-गुरबों के लिए नल-जल योजना जीवनरेखा है, लेकिन इसे भी ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ा दिया गया है।तुरंत प्रीपेड मीटर रिचार्ज कर जलापूर्ति बहाल की जाए। गौरतलब है कि,ताजपुर की यह घटना बताती है कि बिहार की बहुप्रचारित नल-जल योजना अब "नल बंद-जल बंद" योजना में बदल चुकी है।जब जनता को 10 दिन तक पानी के लिए सड़क पर उतरना पड़े, तो यह केवल तकनीकी गड़बड़ी नहीं बल्कि व्यवस्था की नाकामी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *