:
Breaking News

सांसद शांभवी चौधरी पर गंभीर आरोप – 200 करोड़ की जमीन खरीद पर माले नेता ने मांगी जांच

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी और उनके पिता मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड़ रुपये की जमीन खरीद-फरोख्त में मिलीभगत के आरोप ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। भाकपा (माले) जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।सुरेंद्र सिंह का कहना है कि “भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस” का ढोल पीटने वाली भाजपा-जदयू सरकार को बताना चाहिए कि क्या मंत्री और सांसद पर लगे इस तरह के गंभीर आरोपों पर भी कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती पर इस तरह का घोटाला शर्मनाक है। चौक-चौराहों पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सांसद और मंत्री परिवार के पास इतनी भारी-भरकम राशि आती कहां से है?सुरेंद्र सिंह ने मांग की कि सांसद शांभवी चौधरी आगे आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए समस्तीपुर की जनता को वस्तुस्थिति स्पष्ट करें।
ज्ञात हो कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि शांभवी चौधरी और उनके पिता अशोक चौधरी ने एनजीओ मानव वैभव विकास ट्रस्ट के जरिए जमीन की खरीद की। आरोप यह भी है कि बिक्रम में मात्र 10 लाख रुपये दिखाकर सांसद के नाम पर 23 कट्ठा जमीन खरीदी गई और बाद में इनकम टैक्स का नोटिस आने पर तथाकथित विक्रेता को 25 लाख रुपये मंत्री अशोक चौधरी के पीए योगेंद्र दत्त के खाते में ट्रांसफर किए गए।मामला मीडिया में आने के बाद जिलेभर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। लोग हतप्रभ हैं कि आखिर इतनी बड़ी रकम का स्रोत क्या है और सत्ता के संरक्षण में ऐसे सौदे कब तक चलते रहेंगे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Surendra Pd Singh

शानदार, जनहित की खबर।