समस्तीपुर की जनता एक बार फिर अपने सांसद की जुमलेबाजी का हुई शिकार: गुमटी के निकट लोगों का एकदिवसीय धरना

- Reporter 12
- 21 Sep, 2025
अमरदीप नारायण समस्तीपुर
समस्तीपुर की जनता एक बार फिर अपने सांसद की जुमलेबाज़ी का शिकार हुई है।मामला मुक्तापुर गुमटी का है, जहां सांसद ने बड़े तामझाम के साथ ओवरब्रिज और आर.ओ.बी. निर्माण का वादा किया। नीतीश कुमार से शिलान्यास करवा कर जनता को दिखावा दिया गया, लेकिन आठ महीने बाद भी पुल की एक ईंट तक नहीं रखी गई।जनता का गुस्सा अब सीमा पार कर चुका है। गुमटी पर रोज़ाना लगने वाले जाम में कई मरीज दम तोड़ चुके हैं, कई बच्चों का जन्म एंबुलेंस में हो चुका है। लेकिन सांसद के लिए यह सिर्फ़ फोटो और मीडिया की चमक भर है।धरना दे रहे लोगों से जब पत्रकारों ने कहा शंभवी है तो संभव है। तो धरना दे रहे लगों ने कहा नहीं शंमभवी है तो असंभव है,ऐसे सांसद से कुछ भी संभव नहीं है।असलियत यह है कि सांसद सिर्फ़ शिलान्यास करवाने और दिखावे का खेल खेलने में माहिर हैं। जनता की तकलीफ़ और जान इनके लिए कोई मायने नहीं रखती। यहां पुल का वादा सिर्फ़ जनता को ठगने और चुनावी वोट बटोरने के लिए किया गया था।लोग अब कह रहे हैं।अगर पुल बनाना संभव नहीं है, तो झूठा वादा क्यों किया गया?जनता की जान और स्वास्थ्य को लेकर सांसद की संवेदनशीलता कहां है?मुक्तापुर गुमटी का मामला सिर्फ़ सड़क जाम का नहीं, बल्कि संपूर्ण समस्तीपुर में विकास की ठगी का प्रतीक बन गया है। सांसद की यह राजनीति साफ संदेश देती है। जनता के भरोसे का कोई मूल्य नहीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *