मथुरापुर लूटकांड का उद्भेदन, घर की मजदूरी करने वाला निकला हत्यारा

- Reporter 12
- 22 Sep, 2025
अमरदीप नारायण समस्तीपुर
समस्तीपुर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव वार्ड संख्या-1 में हुए लूट और हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना में 65 वर्षीय तोफा विश्वास की हत्या करने वाला कोई बाहरी अपराधी नहीं बल्कि उनके घर में काम करने वाला मजदूर ही निकला।धनिया व्यवसायी विमल विश्वास की पत्नी तोफा विश्वास की हत्या उस समय कर दी गई थी जब अज्ञात अपराधी घर में घुसकर उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले के बाद अपराधी घर से रुपये और गहने लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मथुरापुर थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एफएसएल टीम, डीआईयू और डॉग स्क्वॉयड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग मिले। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतका के घर में मजदूरी का काम करने वाले बिरजू कुमार (पिता- नरेश पासवान, निवासी सारी, थाना मथुरापुर) को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में बिरजू ने स्वीकार किया कि उसने पैसों के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया है।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मृतका के हाथ से लूटे गए दो सोने जैसे छल्ले, घटना के समय पहना गया कपड़ा, मोबाइल फोन और सोने का कंगन बरामद कर लिया।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक निरज तिवारी, मथुरापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी समेत कई पुलिस अधिकारी व जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *