समस्तीपुर नगर थाना में शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम का आश्वासन

- Reporter 12
- 24 Sep, 2025
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर। नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्डों में होने वाले दुर्गा पूजा और रावण वध लीला को लेकर मंगलवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा कमिटी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा
बैठक में पूजा कमिटी के सदस्यों ने मांग रखी कि जिन मार्गों पर माता की प्रतिमा स्थापित होगी, वहां पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाए। महाष्टमी, नवमी और दशहरा के अवसर पर भीड़ अधिक होती है, ऐसे में छिनतई व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की भी मांग की गई। साथ ही प्रतिमा स्थल के आसपास मीट और मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई।
ट्रैफिक व्यवस्था पर होगा फोकस
शांति समिति की अध्यक्षता कर रहे ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज ने भरोसा दिलाया कि सभी उचित मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाएगा और आवश्यकतानुसार कुछ मुख्य सड़कों पर वन-वे ट्रैफिक लागू किया जाएगा, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *