अनुकंपा पर चयनित 143 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, डीएम ने की अपील—‘नौकरी को सेवा बनाएं’

- Reporter 12
- 24 Sep, 2025
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर। राज्य सरकार की संवेदनशील पहल और जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के प्रयास का नतीजा है कि बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में अनुकंपा के आधार पर चयनित 143 अभ्यर्थियों को विद्यालय लिपिक और परिचारी पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता और डीपीओ (स्थापना) सत्यम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद डीईओ ने डीएम का स्वागत पौधा भेंटकर किया।नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर संतोष और संबल की चमक साफ झलक रही थी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा“सरकारी सेवा केवल रोजगार नहीं, बल्कि समाज और देश की सेवा का माध्यम है। आप सभी से अपेक्षा है कि निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।”डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि अनुकंपा पर मिली यह नियुक्ति प्रभावित परिवारों के लिए सहारा बनेगी और विद्यालयों में प्रशासनिक कार्यों को गति देगी।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सत्यम कुमार ने बताया कि बुधवार को कुल 121 विद्यालय लिपिक और 22 विद्यालय परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इससे पहले 27 अगस्त को प्रभारी मंत्री द्वारा 135 लिपिक और 11 परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।नियुक्ति पत्र पाकर कई अभ्यर्थियों ने कहा कि यह अवसर उनके परिवार के लिए राहत की घड़ी है। इससे आजीविका को सहारा मिलेगा और वे अपने दिवंगत अभिभावकों के अधूरे सपनों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगेसमारोह में वरीय पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के कर्मी, चयनित अभ्यर्थी और उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे सभागार में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *