रोसड़ा का श्याम बिहारी हत्याकांड पुलिस ने किया खुलासा, 8 बदमाशों का हुआ पर्दाफाश

- Reporter 12
- 24 Sep, 2025
समस्तीपुर। रोसड़ा क्षेत्र का सबसे चर्चित श्याम बिहारी हत्याकांड अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया। हिरमिया गांव निवासी जगदीश प्रसाद सिंह के पुत्र श्याम बिहारी की हत्या 06 सितंबर, 2025 को की गई थी।डीएसपी रोसड़ा संजय कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुल आठ अपराधियों ने मिलकर इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया। पहले दिन भर अपराधियों ने श्याम बिहारी को क्रेटा कार में घुमाया। रात को चकनुर गंडक नदी के किनारे शराब पीने के बाद अपराधियों ने कुदाल से उसकी गर्दन काट दी और सिर को शरीर से अलग कर मिट्टी में दबा दिया।पुलिस ने समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अपराधी आर्यन कुमार (सिकंदर राय का पुत्र), ताविज जमाल (जमाले नवी का पुत्र) और अनशार असमद (रिजवान अहमद का पुत्र) को क्रेटा कार सहित गिरफ्तार किया। बाकी अपराधियों की तलाश अभी जारी है।डीएसपी ने कहा कि सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इस खुलासे ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूती दी है।श्याम बिहारी हत्याकांड का यह खुलासा इलाके में कानून व्यवस्था की संवेदनशीलता को उजागर करता है। पुलिस की सक्रियता और क्रेटा कार सहित गिरफ्तारी ने जनता को राहत दी है, लेकिन मामले की गंभीरता अब भी इलाके में डर और चर्चा का विषय बनी हुई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *