:
Breaking News

पदक से अलंकृत जांबाज़ पुलिसकर्मी सम्मानित, संजय कुमार पाण्डेय व बी.के. मेधावी भी हुए शामिल"

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

 पटना। 24 सितंबर 2025 को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सरदार पटेल भवन स्थित ऑडिटोरियम में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय और पटोरी एसडीपीओ बी.के. मेधावी को भी सम्मान प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय को पूर्व में भी वीरता पदक, आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक एवं प्रशस्ति पत्र मिल चुका है। ये सभी सम्मान उन्हें पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना के द्वारा प्रदान किए गए थे।समारोह में बताया गया कि अलग-अलग वर्षों में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक, सराहनीय सेवा पदक, वीरता पदक तथा केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से नवाजे गए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें 51-51 हजार रुपये की राशि भी दी गई।कार्यक्रम में न केवल सेवारत पुलिस पदाधिकारी व कर्मी बल्कि सेवानिवृत्त एवं दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को भी सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन को पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना की स्वीकृति प्राप्त थी तथा कार्यक्रम की देखरेख सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण), बिहार, पटना द्वारा की गई।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *