रोसड़ा में धूमधाम से होगा श्री दुर्गा पूजा महोत्सव 2025, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियाँ पूरी

- Reporter 12
- 25 Sep, 2025
मोहम्मद आलम
रोसड़ा। मनोकामना पूर्ण सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी श्री दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 का आयोजन छोटी दुर्गा स्थान, मिर्ज़ापुर, रोसड़ा में धूमधाम से किया जाएगा। पूजा समिति ने नगरवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए सभी को महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।पूजा महोत्सव के दौरान कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है—
26 सितंबर 2025 : जागरण, संध्या 7 बजे से
27 सितंबर 2025 : जागरण, संध्या 7 बजे से
30 सितंबर 2025 : दोपहर 1 बजे से कवि सम्मेलन
30 सितंबर 2025 : शाम 6 बजे से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम (डांस, गान और प्रतियोगिता)
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को उपहार, कप, मेडल और परितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।
समिति ने नगर के बच्चों-बच्चियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
संयोजक: सौरभ वाचस्पति
संपर्क सूत्र:
मुकेश जी (7070760162), दीपक बर्णवाल जी (9525802518), किशन जी (9318365313), संतोष जी (7352276955), अमित जी (9570596216), संजय जी (7660999326)
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *