:
Breaking News

"रोसड़ा में विकास या अव्यवस्था? पचास घरों की नल-जल आपूर्ति ठप"

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

रोसड़ा में शिवाजीनगर रोड चौड़ीकरण का काम विकास की दिशा में उठाया गया कदम जरूर है, लेकिन इसके साथ ही नगर परिषद की लापरवाही भी उजागर हो रही है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान जिस तरह नल-जल पाइप जगह-जगह से टूट गए और वार्ड संख्या तीन व चार के करीब पचास घरों में जल आपूर्ति ठप हो गई, वह सवाल खड़ा करता है—क्या विकास के नाम पर जनता को ही परेशान किया जाएगा?गर्मी और त्योहारी मौसम में लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। नगर परिषद प्रशासन से लेकर ठेकेदार तक सबकी जिम्मेदारी बनती है कि विकास कार्य करते समय मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। लेकिन अफसोस, यहां योजनाओं का खाका तैयार करने वाले और अमल करने वाले दोनों ही लापरवाह दिख रहे हैं।जनता का सीधा सवाल है—जब स्मार्ट सिटी और हर घर नल-जल जैसी योजनाओं पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं, तो पाइप टूटने के बाद दिनों तक जल आपूर्ति क्यों ठप रहती है? क्या नगर परिषद के पास वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है?यह समय है जब नगर प्रशासन को फौरन हरकत में आकर जल आपूर्ति बहाल करनी चाहिए। वरना लोग यह मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि विकास के नाम पर केवल ढकोसला किया जा रहा है, जबकि जनता की प्यास और परेशानी किसी की प्राथमिकता नहीं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *