:
Breaking News

कड़े तेवर वाले एसपी के रहते अपराधियों के हौसले बुलंद क्यों?

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

समस्तीपुर में सातनपुर के मुखिया मनोरंजन गिरी की दिनदहाड़े हत्या ने जिले की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह अपने कड़े तेवर और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मशहूर हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वजह साफ है—स्थानीय थानों की लापरवाही और अपराधियों से मिलीभगत। जब थाना स्तर पर ही अपराधियों को संरक्षण मिलता रहे, तो बड़े से बड़ा एसपी भी अकेले कुछ नहीं कर सकता।
सातनपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने मुखिया को गोलियों से भून दिया। यह वारदात सिर्फ एक जनप्रतिनिधि की हत्या नहीं, बल्कि पूरे पुलिस तंत्र पर सवाल है। जनता पूछ रही है—अगर मुखिया तक सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी किसके भरोसे जिए?
घटना के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि जिले के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगांठ की चर्चाएं आम हैं। यही वजह है कि एसपी की सख्ती के बावजूद अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं।पिछले कुछ महीनों से जिले में हत्या, लूट और गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि थाना स्तर पर अपराधियों से सेटिंग कर ली जाती है और पुलिस जनता की सुरक्षा से ज्यादा ‘मैनेजमेंट’ में लगी रहती है। जब थानेदार ही अपराधियों के साथ खड़े हों, तो अपराध पर नकेल कसने की उम्मीद करना बेमानी है।यह वक्त है जब एसपी को सिर्फ अपराधियों पर नहीं, बल्कि अपने अधीनस्थ थानों और पुलिस तंत्र पर भी गाज गिरानी होगी। वरना सातनपुर कांड जैसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी और जनता का भरोसा पुलिस से पूरी तरह उठ जाएगा।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *