:
Breaking News

"दुर्गा पूजा में शांति और नियमों का रखें ध्यान: बिहार पुलिस की सख्त अपील"

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर बिहार पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस ने "क्या करें और क्या न करें" की विस्तृत गाइडलाइन सोशल मीडिया पर जारी की है।

क्या करें

दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।

प्रतिमा स्थापना एवं जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

लाइसेंस में निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें।

पूजा पंडाल यातायात को ध्यान में रखकर बनाएं, ताकि सड़क अवरुद्ध न हो।

पंडालों में अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार और CCTV कैमरे की व्यवस्था करें।

कोई ऐसी झांकी, चित्र या नारा न लगाएं जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो।

विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।


क्या न करें

बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस या शोभायात्रा न निकालें।

डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित है, लाउडस्पीकर का प्रयोग निर्धारित मानक के अनुसार ही करें।

जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन न करें।

धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारे या आपत्तिजनक/भड़काऊ बातें न करें।

यातायात नियमों का उल्लंघन न करें और जुलूस के दौरान सड़क या राजमार्ग को अवरुद्ध न करें।

धार्मिक स्थल, अस्पताल या स्कूल के आसपास शोरगुल व ठहराव से बचें।

राहगीरों से जबरन चंदा वसूली न करें।


आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करें

पुलिस ने बताया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग 112 नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *